राजधानी जयपुर में एक ही सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। करतारपुरा के विजय नगर द्वितीय में एक बार फिर सड़क धंस गई, जिसमें पानी का टैंकर फंस गया।
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। करतारपुरा स्थित वार्ड संख्या 144, विजय नगर द्वितीय में सोमवार सुबह एक पानी का टैंकर सड़क पर धंस गया। कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत संपर्क पोर्टल और मालवीय नगर जोन कार्यालय में की, लेकिन रात तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां की सड़क बीते डेढ़ माह से जर्जर अवस्था में है। 20 जून को भी बारिश के दौरान दो कारें सड़क धंसने से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उस समय भी शिकायत की गई थी, लेकिन न निरीक्षण हुआ, न मरम्मत। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, सड़क की हालत बेहद खतरनाक है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खस्ताहाल सड़क को लेकर पिछले डेढ़ महीने से शिकायत की जा रही है, शिकायतों के बावजूद निगम की अनदेखी की वजह से बीते डेढ़ महीने से सड़क टूटी पड़ी है।
दूसी तरफ, प्रतापनगर सेक्टर-16 की पुलिया से सीतापुरा जा रहे एक पिकअप वाहन का टायर सड़क में धंस गया। पिकअप पर सामान लदा हुआ था, ऐसे में बड़ी मश्क्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें