जयपुर

Road Accident: जयपुर की इसी खस्ताहाल सड़क पर पहले दो कारें धंसी, अब पानी का टैंकर फंसा

राजधानी जयपुर में एक ही सड़क पर लगातार हादसे हो रहे हैं। करतारपुरा के विजय नगर द्वितीय में एक बार फिर सड़क धंस गई, जिसमें पानी का टैंकर फंस गया।

2 min read
Aug 06, 2025
सड़क में फंसा पानी का टैंकर (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। करतारपुरा स्थित वार्ड संख्या 144, विजय नगर द्वितीय में सोमवार सुबह एक पानी का टैंकर सड़क पर धंस गया। कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत संपर्क पोर्टल और मालवीय नगर जोन कार्यालय में की, लेकिन रात तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां की सड़क बीते डेढ़ माह से जर्जर अवस्था में है। 20 जून को भी बारिश के दौरान दो कारें सड़क धंसने से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उस समय भी शिकायत की गई थी, लेकिन न निरीक्षण हुआ, न मरम्मत। स्थानीय निवासियों का कहना है कि, सड़क की हालत बेहद खतरनाक है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Bulldozer Action: जयपुर में यहां अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा JDA का बुलडोजर, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

पिछले डेढ़ महीने से खराब है सड़क

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खस्ताहाल सड़क को लेकर पिछले डेढ़ महीने से शिकायत की जा रही है, शिकायतों के बावजूद निगम की अनदेखी की वजह से बीते डेढ़ महीने से सड़क टूटी पड़ी है।

प्रतापनगर में पिकअप का पहिया धंसा

दूसी तरफ, प्रतापनगर सेक्टर-16 की पुलिया से सीतापुरा जा रहे एक पिकअप वाहन का टायर सड़क में धंस गया। पिकअप पर सामान लदा हुआ था, ऐसे में बड़ी मश्क्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: आम जनता को बड़ा झटका, राजस्थान में अब इतना महंगा होगा रोडवेज-निजी बसों का सफर

Published on:
06 Aug 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर