Rajasthan Rain: लगातार बारिश से हर घर में एक जैसा माहौल है। कपड़े सूख नहीं रहे हैं। जानें क्या तरीका अपनाएं...
Rajasthan Monsoon: लगातार बारिश से राजधानी के हर घर में एक जैसा माहौल है। कपड़े सूख नहीं रहे हैं। ऐसी स्थिति में 24 घंटे पंखे चलाकर कपड़े सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। सर्दियों में चलने वाले रूम हीटर कई लोगों ने निकल आए और इनको कपड़े सुखाने के लिए काम में लिया जा रहा है। वहीं, कुछ घरों में तो नया ड्रायर भी कपड़ों को सुखाने के लिए आ गया है। स्थिति यह है कि कई घरों में रुटीन के कपड़े नहीं सूख रहे हैं तो कई माह से रखे कपड़ों की बारी आ गई है।
भारी बारिश के चलते कपड़े नहीं सूखने की वजह से इस्तरी करने वालों के पास कम काम है। इनका व्यापार 25 फीसदी ही रह गया है। वैशाली नगर स्थित जेडीए मार्केट में पिछले कई वर्ष इस्तरी का काम कर रहे रवि वर्मा बताते हैं कि बरसात होने से व्यापार प्रभावित होता है, लेकिन पिछले 10 दिन से 100 से 150 रुपए का काम ही हो रहा है। वहीं, अशोक का कहना है कि एक सप्ताह से इस्तरी के लिए कपड़े कम आ रहे हैं। जो कपड़े आते हैं, वे भी गीले होते हैं। ऐसे में काम काफी कम हो गया है।
ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों ज्यादा चल रही हैं। इनमें स्पिन ड्राई फंक्शन का उपयोग सर्वाधिक किया जा रहा है। इससे कपड़े अतिरिक्त सूख जाते हैं और नमी कम से कम रह जाती है। इसके बाद कपड़ों को पंखों के नीचे सुखाया जाता है।
जो लोग फ्लैट में रह रहे हैं, उनका एक कमरा कपड़ों के लिए आरक्षित होकर रह गया है। दरवारों पर कपड़े लटके हुए हैं। उन घरों में ज्यादा दिक्कत हो गई है, जिन घरों में बच्चे बहुत छोटे हैं।