राजमेस से संचालित और मेडिकल कॉलेजों के भी कई अस्पतालों में अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। अब पूरे राजस्थान के लिए एक साथ इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
जयपुर के सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के 8 अस्पतालों में अधीक्षक पद के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई इंटरव्यू प्रक्रिया को निरस्त कर अब पूरे राजस्थान के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग का तर्क है कि एसएमएस ही नहीं, बल्कि प्रदेश में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (राजमेस) सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों के संबंद्ध अस्पतालों में कई जगह अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में पूरे राजस्थान के रिक्त पदों के लिए अब एक साथ आवेदन मांगे गए हैं।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों में सवाईमानसिंह अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी, जेेकेलोन, गणगौरी अस्पताल, बनीपार्क सैटेलाइट, राज्य कैंसर संस्थान, कांवटिया और सेठी कॉलोनी शामिल हैं, जिनके लिए 11 चिकित्सक शिक्षकों ने आवेदन किए थे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इनके इंटरव्यू भी कर चुकी है। अभी अस्पतालों में लंबे समय से कार्यवाहक अधीक्षक लगे हुए हैं।
राजमेस से संचालित और मेडिकल कॉलेजों के भी कई अस्पतालों में अधीक्षक के पद रिक्त चल रहे हैं। अब पूरे राजस्थान के लिए एक साथ इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अभी एसएमएस के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टर भी फिर से आवेदन कर सकते हैं। किसी को अयोग्य घोषित नहीं किया गया है।
अंबरीश कुमार, चिकित्सा शिक्षा सचिव