जयपुर

Jaipur Literature Festival 2025 : जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, साहित्य के महाकुंभ में लेंगे हिस्सा

Jaipur Literature Festival 2025 : ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक जयपुर पहुंच गए हैं। अब ऋषि सुनक साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। जानें और अहम बातें।

2 min read
ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक

Jaipur Literature Festival 2025 : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का शुक्रवार को दूसरा दिन है। JLF- 2025 में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक भी जयपुर पहुंच गए हैं। ऋषि सुनक की सास व उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की मां सुधा मूर्ति ने गुरुवार को इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया था।

पत्नी अक्षता मूर्ति उठाएंगी फेस्टिवल का लुत्फ

जेएलएफ में शामिल होने के लिए ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी आई हैं। इस फेस्टिवल में करीब 103 देशों के मेहमान हिस्सा लेंगे। 600 से ज्यादा वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। केम्ब्रिज (इंग्लैंड) के प्रसिद्ध आणविक जीवविज्ञानी और 2009 के नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकट रामकृष्णन भी जेएलएफ में हिस्सा लेंगे।

3 फरवरी होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का अंतिम दिन

JLF 30 जनवरी से शुरू हो चुका है। पांच दिनी इस आयोजन का अंतिम दिन 3 फरवरी होगा। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होटल क्लार्क्स, आमेर में चल रहा है। महोत्सव की थीम 'उत्सव' रखी गई है।

आज के टॉप सेशन

1- सेशन: द वर्ल्ड आफ्टर गाजास्पीकर: पंकज मिश्रा, सेल्मा डब्बाग, नवतेज सरना के साथ लिंडसे हिलसम की बातचीत वैन्यू : फ्रंट लॉनटाइम : दोपहर 12 से 12:50 तक।
2- सेशन: वैक्स नेशन: ऑन हेल्थ एंड वैक्सीन्सस्पीकर: थॉमस जे. बोलिकी और गुरु माधवन के साथ श्रीनिवासन की बातचीत वैन्यू : चारबाग टाइम : दोपहर 12 से 12:50 तक।
3- सेशन: रेसिपीज ऑफ ए दलित किचनस्पीकर: शाहू पटोले के साथ पुष्पेश पंत की बातचीत वैन्यू : सूर्यमहल टाइम : दोपहर 12 से 12:50 तक।
4- सेशन: ‘तेरी दीवानी-शब्दों के पार’स्पीकर: कैलाश खेर और वैशाली माथुर के साथ संजॉय के. रॉय की बातचीत वैन्यू : बैठक समय: दोपहर 1 से 1:50 तकप्रेजेंटेड बाय राजस्थान पत्रिका।
5- सेशन: टू गुड टू बी टूस्पीकर: प्राजक्ता कोली के साथ प्रियंका खन्ना की बातचीतवैन्यू: फ्रंट लॉनटाइम: दोपहर 3 से 3:50 तक।

Also Read
View All

अगली खबर