जयपुर

Monsoon Rain : मौसम गुलजार, जयपुर में रिमझिम बरखा से मौसम सुहाना

– राजधानी जयपुर के तापमान में आई गिरावट – पर्यटन स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़ जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में बीते दो दिन से बने सुहाने मौसम से लोगों को पड़ी भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं आज सवेरे भी रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। फुहारों से लोगों को ठंडका अहसास […]

less than 1 minute read
Aug 06, 2024

- राजधानी जयपुर के तापमान में आई गिरावट

- पर्यटन स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में बीते दो दिन से बने सुहाने मौसम से लोगों को पड़ी भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं आज सवेरे भी रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। फुहारों से लोगों को ठंडका अहसास हुआ। वहीं प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। मौसम विभाग का कहना है कि मानूसनी मेघ आगामी कुछ दिनों तक राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश पर मेहरबान रहेंगे। कहीं-कहीं तेज बारिश होने से जलभराव की ​िस्थति हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, आज सवेरे भी गुलाबी नगर के आसमान में मानसूनी मेघ छाए रहे व रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम को देख लोग पर्यटन स्थलों की ओर निकल पड़े। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर, टोंक व बूंदी-कोटा में मानसूनी बादल छाए हुए हैं। इस जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही काली घटाएं छाई हुई हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

बीसलपुर बांध का गेज 311.20 आरएल मीटर के पार

वहीं जयपुर शहर के लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक जारी है। आज सवेरे बांध का गेज 311.20 आरएल मीटर को पार कर गया। बांध में बीते 24 घंटों में 14.13 टीएमसी पानी की आवक हुई। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान 61 एमएम बारिश दर्ज की गई। अभी बांध में पानी की आवक जारी है। बांध के कैचमेंट एरिया में पड़ने वाले भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद में अभी तक मानसून की बेरुखी बनी हुई है। अभी तक बनास व खारी नदियों में पानी की आवक नहीं हुई।

Published on:
06 Aug 2024 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर