जयपुर

जयपुर का बस स्टैण्ड… कल हो जाएगा शिफ्ट, अब यहां नहीं रूकेंगी रोडवेज-प्राइवेट बसें

जयपुर के इस बस स्टैंड पर कल से बसों का ठहराव बंद हो जाएगा।

less than 1 minute read
Mar 31, 2025
Narayan Singh Circle

Jaipur Bus Stand: जयपुर के नारायण सिंह सर्कल बस स्टैंड पर कल से बसों का ठहराव बंद हो जाएगा। आगरा और दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन 1 अप्रेल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से होगा। वहीं, प्राइवेट बसों का संचालन बजरी मंडी स्थित जेडीए पार्क से किया जाएगा। जेडीए की ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सिंधी कैंप बस स्टैंड के चीफ मैनेजर राकेश राय का कहना है सरकार के आदेशानुसार 1 अप्रैल से सभी सरकारी बसें नारायण सिंह सर्कल की जगह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झालाना बस डिपो से रवाना होंगी। इसके लिए रोडवेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोटरी सर्कल के पास भूमि से आगरा जाने वाली बसों का आवागमन होगा। वहीं, बजरी मंडी से दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू होगा।

मिलेगी ये राहत

नारायण सिंह सर्कल पर दिनभर यातायात दबाव के चलते अजमेरी गेट से आने-जाने पर हमेशा जाम मिलता है। कई बसें मुख्य टोंक रोड पर खड़ी रहती हैं। इस निर्णय के बाद अन्य वाहनों की आवाजाही आसान होगी।

Published on:
31 Mar 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर