जयपुर

अब जयपुर जंक्शन मेट्रो स्टेशन के पास से तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण

अपहरण का शिकार संगम (3) गोपालबाड़ी निवासी कालका प्रसाद का बेटा है। कालका प्रसाद ने बताया कि वह मूलत: उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी हैं और यहां चार वर्ष से परिवार सहित रहकर बसों में सामान रखने व उतारने का काम करते हैं

less than 1 minute read
Jun 17, 2024

मेट्रो स्टेशन (जयपुर जंक्शन) के पास से सोमवार देर शाम को तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण हो जाने का मामला सामने आया। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। आशंका है कि दो लोगों ने बच्चे को टॉफी का लालच देकर मेट्रो स्टेशन तक ले आए और फिर यहां से किसी साधन में उसे अगवा कर ले गए। परिजन ने शाम साढ़े सात बजे बच्चे को संभाला, तब वारदात का पता चला।

अपहरण का शिकार संगम (3) गोपालबाड़ी निवासी कालका प्रसाद का बेटा है। कालका प्रसाद ने बताया कि वह मूलत: उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी हैं और यहां चार वर्ष से परिवार सहित रहकर बसों में सामान रखने व उतारने का काम करते हैं। यह भी संभावना जताई गई है कि आरोपी ई-रिक्शा में बच्चे को ले गए। पुलिस मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हसनपुरा सहित आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका था।

Updated on:
17 Jun 2024 10:27 pm
Published on:
17 Jun 2024 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर