जयपुर

किसान सम्मान निधि योजना: 18वीं किस्त जारी, राजस्थान के 70 लाख किसानोें के खाते में भेजी गई राशि; ऐसे करें चेक

किसान सम्मान निधि (pm kisan samman 18th installment) की 18वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जारी कर दी। दिवाली से पहले किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा है।

2 min read
Oct 05, 2024
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़।

जयपुर। किसान सम्मान निधि (pm kisan samman 18th installment) की 18वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जारी कर दी। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के 70 लाख से अधिक किसानों को कुल 1546.6 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी जुड़े। दिवाली से पहले किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा है।

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त के तहत देशभर के 9.4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ₹20,000 करोड़ से अधिक की राशि भेजी गई। अगर आप लाभार्थी हैं और आपको पैसे चेक करने में दिक्कत आ रही है, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें किसान सम्मान निधि योजना की किस्त

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में जारी की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें खेती के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी आय में सुधार हो सके।

  1. 1. सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. 2. इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा।
  3. 3. यहां आप होमपेज पर मौजूद 'Know Your Status' के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  4. 4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें।
  5. 5. इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट पर जाएं: यहां क्लिक करें

Published on:
05 Oct 2024 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर