जयपुर

Police Action : नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

कोटपूतली/बहरोड़ जिले के नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।

less than 1 minute read
Apr 03, 2025

- बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद

जयपुर। कोटपूतली/बहरोड़ जिले के नीमराना थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई।

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी सत्येंद्र कुमार (32) निवासी निभोर, थाना सदर बहरोड़ ने 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25 मार्च की शाम करीब 7:15 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल आरटेक मॉल के सामने खड़ी की थी और काम के सिलसिले में कार्यालय चला गया। जब वह करीब 8:10 बजे लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस की कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज एवं वृताधिकारी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा व उनकी टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश शुरू की। इलाके में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित सिंह शेखावत पुत्र वीरेंद्र सिंह शेखावत(18वर्ष ) निवासी बाढ़ की ढाणी, थाना प्रागपुरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना नंबर प्लेट बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

Published on:
03 Apr 2025 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर