जयपुर

Quiz Competition: ज्ञान और तकनीक की जुगलबंदी, क्विज़ में दिखा युवाओं का कमाल, विजेता को 21,000 का इनाम

AI and Cybersecurity: यह प्रतियोगिता छात्रों को एक-दूसरे से सीखने, तकनीकी रुझानों को समझने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का शानदार मंच प्रदान करती है। इससे युवाओं में जिज्ञासा, प्रतिस्पर्धा और नवाचार की भावना को बल मिलता है।

2 min read
Aug 06, 2025

Inter College Quiz: जयपुर। राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आर-कैट) का परिसर बुधवार को एक ज्ञान युद्धभूमि में तब्दील हो गया, जहां जयपुर के 15 कॉलेजों की टीमों ने इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता में जोरदार टक्कर दी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तहत संचालित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान, तकनीकी ज्ञान और ऑडियो-विजुअल राउंड्स में अपने दिमागी कौशल का प्रदर्शन किया।
आर-कैट के कार्यकारी निदेशक संजय सिंघल ने बताया कि पहले दिन हुए नॉकआउट राउंड में 6 बेहतरीन टीमों ने बाजी मारकर सेमीफाइनल और फाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो गुरुवार को आयोजित होंगे।


ये मिलेंगे इनाम

विजेता टीम को 21,000 रुपए
द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 15,000 रुपए
तृतीय स्थान वाली टीम को 11,000 रुपए

एक-दूसरे से सीखने की कला

सिंघल के अनुसार, यह प्रतियोगिता छात्रों को एक-दूसरे से सीखने, तकनीकी रुझानों को समझने और भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का शानदार मंच प्रदान करती है। इससे युवाओं में जिज्ञासा, प्रतिस्पर्धा और नवाचार की भावना को बल मिलता है।

आर-कैट : जहां भविष्य बनता है तकनीक से

आर-कैट केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि युवाओं को तकनीकी रूप से वैश्विक स्तर पर तैयार करने वाला मंच है।
यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

रेड हैट, सैस, ईएसआरआई और फाइटेक जैसे तकनीकी दिग्गजों के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, एडोबी व एडल्यूएस जैसी कंपनियों से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम युवाओं को न केवल ज्ञान, बल्कि करियर में एक उड़ान भी प्रदान कर रहे हैं।


प्रतियोगिता से पैदा होगी अगली पीढ़ी की तकनीकी सोच

इस क्विज़ के ज़रिए आर-कैट न केवल तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि छात्रों में टीम वर्क, तर्कशक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता का भी विकास कर रहा है। यह एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यावहारिक और प्रतिस्पर्धी माहौल में ढलती है।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan Gift: बल्ले-बल्ले, रक्षाबंधन का तोहफा, दो दिन रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा, आदेश जारी

Updated on:
06 Aug 2025 05:21 pm
Published on:
06 Aug 2025 05:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर