जयपुर

Rajasthan By Election: उपचुनाव में ‘साइलेंट नाराजगी’ से भाजपा परेशान, कहीं बिगड़ ना जाए इन 2 सीटों पर खेल

Rajasthan Bypoll: दौसा और झुंझुनूं सीट पर स्थानीय कुछ पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संगठन पार्टी प्रत्याशी के साथ खुलकर अभी तक नहीं आए हैं।

less than 1 minute read
Nov 06, 2024

Rajasthan Bypoll: राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कुछ सीटों पर अंदरखाने चल रहे विरोध ने परेशान कर दिया है। भाजपा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मोर्चा संभाला हुआ है। हालांकि भाजपा ने टिकट वितरण के बाद हुई बगावत को तो नियंत्रण में कर लिया। जो भी बड़े नेता बगावत पर उतरे थे, उनसे सीएम शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने बात कर मना लिया है। हालांकि कुछ सीटों पर अंदर खाने विरोध है।

बड़े नेता ले रहे फीडबैक

सूत्रों के अनुसार दौसा और झुंझुनूं विधानसभा सीट पर अंदरखाने नाराजगी और असहयोग की शिकायतें ज्यादा हैं। दौसा और झुंझुनूं सीट पर स्थानीय कुछ पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संगठन पार्टी प्रत्याशी के साथ खुलकर अभी तक नहीं आए हैं। पार्टी के पास खींवसर, रामगढ़, देवली-उनियारा और सलू्बर में किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन पार्टी ने इन सीटों पर भी नजरें गड़ा रखी हैं। जयपुर से बड़े नेता विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बातचीत कर फीडबैक ले रहे हैं।

आज करेंगे चुनावी क्षेत्रों का दौरा

भाजपा ने 15 से ज्यादा बड़े नेताओं को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करने को कहा है। बुधवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल खींवसर, दिया कुमारी रामगढ़, सतीश पूनिया झुंझुनूं, राजेन्द्र राठौड़ दौसा जिले के दौरे पर रहेंगे। कई मंत्री और विधायक भी बुधवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर