Heavy rain in Rajasthan : राजस्थान में अभी भारी बारिश से राहत की उम्मीदें नजर नहीं आ रही है। भारी बारिश के चलते राज्य में अलग-अगल जिलों में समय-समय स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है।
जयपुर। राजस्थान में अभी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 13 सितम्बर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया हुआ है। ऐसे में राजस्थान में अभी भारी बारिश से राहत की उम्मीदें नजर नहीं आ रही है। भारी बारिश के चलते राज्य में अलग-अगल जिलों में समय-समय स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है। इधर मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।
रविवार को ऐसे थे राजस्थान के हाल
अजमेर: बाढ़ के हालात हो गए हैं। सेना ने मोर्चा संभाला है। डीग के नगर में 9 इंच बारिश हुई है। स्कूलों में कर दी छुट्टी।
कोटा: नौनेरा बांध की टेस्टिंग शुरू। पहले दिन ही छलकने को तैयार। 12 सितम्बर तक इसकी टेस्टिंग चलेगी।
बीसलपुर डेम: पानी की लगातार आवक बनी हुई है। डेम के 6 गेट 1-1 मीटर खुले हुए हैं। डेम से 36 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.80 मीटर पर बना हुआ है।
दौसा: दौसा जिले के लवाण उपखंड से खबर है कि नांगल राजावतान मार्ग की पुलिया बह गई। बिदरखा नदी में तेज बहाव से पुलिया टूट गई। करीब 20 गांव, ढाणियों का आवागमन बंद हो गया है।
धौलपुर: जिले में पार्वती नदी में रविवार सुबह नहाने गई चार किशोरियां बह गई।