UPSC CSE Topper Tina Dabi : एक ऐसा एग्जाम जिसकी तैयारी करते वक्त हर दूसरे दिन लगता है रहने दो, मुझसे नहीं होगा...छोड़ दो। अगर आपको अपना मोटिव पता है तो फिर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत, स्मार्ट वर्क और मोटिवेशन की जरूरत है।
जयपुर. आईएएस टीना डाबी की यह कहानी लाखों लोगों को मोटिवेट करेगी जो यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं। टीना डाबी इस महीने लाइम लाइट में रहीं। दरअसल, आईएएस टीना डाबी जुलाई, 2023 से मैटरनिटी लीव पर थीं, अब उन्होंने दोबारा वर्क जॉइन किया है और इस बार उनका तबादला ईजीएस राजस्थान जयपुर के पद पर किया गया है। टीना डाबी कहतीं हैं कि यूपीएससी की तैयारी आसान बन जाएगी जब आपको अपना मोटिव पता होगा क्योंकि अगर आप इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो अक्सर इस परीक्षा की तैयारी करते हुए हर तीसरे दिन लगता है, रहने दो, ये नहीं होगा, छोड़ दोल लेकिन अगर आपके हौसले बुलंद हैं तो हजार मुश्किलें भी आप आसानी से पार कर सकते हैं।
टीना डाबी कहतीं हैं, न्यूजपेपर पढ़ें, उसे याद न करें। करेंट अफेयर्स के साथ जीके भी पढ़ें। ध्यान रखें कि न्यूजपेपर से समझकर बाकी चीजें याद की जा सकती हैं, लेकिन इसे रटा नहीं जा सकता। न्यूजपेपर आपके पर्सनल स्टडी में मदद करेगा। हर सब्जेक्ट का 20% पढ़ने के बाद दूसरे विषय की तैयारी करें। ध्यान रहे, बिना टाइम-टेबल बनाए तैयारी न करें। टीना डाबी ने तीन महीना का टाइम टेबल एडवांस में बना लिया था। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग डर जातें हैं और ये कहते हैं कि मेरा तो कोर्य ही कंपलिट नहीं हो पाया। वे टीना डाबी की ये बात जरूर ध्यान रखें, वे कहतीं हैं कि यूपीएससी एग्जाम में किसी का कोर्स कंप्लीट नहीं होता है। कोई न कोई टॉपिक सभी के छूटते ही हैं। ऐसे में खुद को कमजोर न समझे। अकसर हम हैवी सिलेबस देखकर डर जाते हैं, या फिर बीच-बीच में लगता है मुझसे नहीं होगा, तो एक बार नामी यूपीएससी अफसरों की सक्सेस स्टोरी जरूर सुनें, उनसे टिप्स लें और फिर से तैयारी में जुट जाएं।
टीना डाबी यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप करने वाली अनुसूचित जाति श्रेणी की पहली महिला हैं। हम भी उनकी तरह इतिहास रच सकते हैं बशर्ते हमें अपना मोटिव पता होना चाहिए। टीना डाबी ने यूपीएससी सीएसई एग्जाम 2015 में कुल 1063 अंक प्राप्त किए और ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर सफलता अपने नाम की।