Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए 33% अंकों की आवश्यकता होती है।
Rajasthan Board Result 2024 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जोर शोर से रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। जल्द की परीक्षा परिणाम की तारीखें जारी की जाएंगी। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परीक्षा परिणाम rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास के एग्जाम 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड के रिजल्ट मई 2024 में घोषित किए जाएंगे, हालंकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट की घोषणा अलग-अलग दिन होगी। पहले 12वीं के सभी वर्गों का परीक्षा परिणाम आएगा। सबसे अंत में 10वीं कक्षा का रिजल्ट आएगा।