जयपुर

राजस्थान के 4 जिलों में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी, सरकार ने सभी कलक्टरों को दिए ये निर्देश

राजस्थान बॉर्डर के समीपवर्ती जिलों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
May 08, 2025
राजस्थान बॉर्डर पर हाई अलर्ट

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान बॉर्डर के समीपवर्ती जिलों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं।

इस बीच सीमावर्ती जिलों (बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर) में सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी में आगामी आदेशों तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।

प्रदेशभर में सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। आपात स्थिति से बचाव के लिए अस्पतालों में पर्याप्त ब्लड की व्यवस्था रखने और अग्निशमन सेवाओं को एक्टिव मोड़ पर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

गृह विभाग ने कलेक्टरों को दी हिदायत

वहीं, गृह विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को हिदायत दी। सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर एवं बाडमेर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सेना एवं अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने को कहा गया है।

सभी जिला कलक्टरों को दिए निर्देश

-अस्पतालों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां व पर्याप्त मात्रा में ब्लड की व्यवस्था रखी जाए।

-आपात स्थिति के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित कर वहां जनरेटरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

-सोशियल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरन्त कार्रवाई हो।

-पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की व्यवस्था हो और लोगों को अनावश्यक भंडारण से रोका जाए।

-जो गांव सीमा पर है उनमें आपात स्थिति में निकास (इवेक्युएशन) की योजना तैयार रखी जाए।

-अति संवेदनशील (वुलनरेबल) स्थलों की सूची तैयार कर उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

Updated on:
08 May 2025 08:55 am
Published on:
08 May 2025 06:54 am
Also Read
View All

अगली खबर