क्रिकेट मैच में जीतने की होड़ और दमखम दिखाते अलग-अलग पेशे से जुड़े लोग।
जयपुर। क्रिकेट मैच में जीतने की होड़ और दमखम दिखाते अलग-अलग पेशे से जुड़े लोग। यही नजारा देखने को मिला जय क्लब में आयोजित माहेश्वरी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के 1983 से 2009 बैच के तीसरे बॉक्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में। उदघाटन पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा ने किया। टूर्नामेंट में 26 टीमों ने भाग लिया।
जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी अध्यक्ष और वर्ष 1997 बैच के छात्र योगेश तंवर ने बताया कि पूर्व छात्र अशोक लाहोटी ने विजेताओं को सम्मानित किया। राहुल रावत ने बताया कि कुल 53 मैच खेले गए। लीजेंड सीनियर ग्रुप में वर्ष 1992 ए विजेता और वर्ष 1992 बी उप विजेता घोषित हुए। स्टार ग्रुप में वर्ष 2003 विजेता और वर्ष 2002 उपविजेता घोषित किए।
राइजिंग स्टार जूनियर ग्रुप में वर्ष 2004 विजेता और वर्ष 2005 उपविजेता घोषित किए। अंत में सीए शरदा काबरा और महासचिव संजीव जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन से पुराने स्कूल मित्रों को वापस जोड़ने के साथ ही एक सशक्त संगठन की स्थापना करना है ताकि सभी स्कूल सहपाठी एक साथ मिल सके।