जयपुर

कल होगा विशेष कैंसर ओपीडी का आयोजन, मरीजों को मिलेगी राहत

वर्तमान समय में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। जिसके इलाज को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024

जयपुर। वर्तमान समय में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। जिसके इलाज को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है। मणिपाल अस्पताल की ओर से 14 सितंबर को सीकर में एक विशेष कैंसर ओपीडी का आयोजन किया जाएगा। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. ललित शर्मा और डॉ. विजय यादव मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे। राठी कैंसर अस्पताल व मानु अस्पताल में ओपीडी होगी।

डॉ. ललित शर्मा ने कहा कि भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और समय पर हस्तक्षेप से मौतों को रोका जा सकता है। डॉ. विजय यादव ने बताया कि छोटे शहरों में कैंसर मामलों की बढ़ोतरी ने परिवारों पर गहरा असर डाला है, लेकिन आधुनिक चिकित्सा तकनीकों ने इलाज के परिणामों में सुधार किया है।

मरीजों को बेहतर उपचार के लिए दूरदराज की यात्रा न करनी पड़े। इसलिए स्थानीय स्तर पर इलाज का प्रया​स किया जा रहा है।

Updated on:
13 Sept 2024 06:31 pm
Published on:
13 Sept 2024 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर