CET Answer Key Date: सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर व सीनियर सैकण्डरी की आंसर की (Answer Key) जारी करने की तारीख अब फाइनल हो गई है।
बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीईटी ग्रेजुएशन परीक्षा की "आंसर की" (Answer Key) इसी माह 20 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। वहीं सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की "आंसर की" (Answer Key) 5 दिसम्बर से पहले निकालने का प्लान है।
आपको बता दें कि समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया गया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।
सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर की परीक्षा पिछले माह 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। वहीं सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को हुई थी। दोनों परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।