जयपुर

पिंकसिटी में बसने की चाहत बढ़ी… लग्जरी-ईको फ्रेंडली घर पहली पंसद

पिंकसिटी में लोग अपना आशियाना बनाना चाहते हैं। इसकी पुष्टि समय-समय पर तमाम रिपोर्ट भी कर रही हैं। मुख्य शहर से 20 से 25 किमी दूर जाकर भी लोग रहना पंसद कर रहे हैं। जिस तरह से मेट्रो का दायरा बढ़ाने की तैयारी चल रही है, उससे शहर की दूरियां कम हो जाएंगी। प्रॉपइक्विटी (2025) […]

2 min read
May 26, 2025
default

पिंकसिटी में लोग अपना आशियाना बनाना चाहते हैं। इसकी पुष्टि समय-समय पर तमाम रिपोर्ट भी कर रही हैं। मुख्य शहर से 20 से 25 किमी दूर जाकर भी लोग रहना पंसद कर रहे हैं। जिस तरह से मेट्रो का दायरा बढ़ाने की तैयारी चल रही है, उससे शहर की दूरियां कम हो जाएंगी।

प्रॉपइक्विटी (2025) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में जयपुर में घरों की बिक्री पांच फीसदी बढकर 10695 यूनिट तक पहुंच गई। वहीं, बिक्री मूल्य 39 फीसदी से बढकऱ 8388 करोड़ रुपए हो गया। यह वृद्धि प्रीमियम और लग्जरी आवास परियोजनाओं में लोगों की बढ़ती रुचि की वजह से भी हुई है। रियल एस्टेट के जानकार मानते हैं कि जो लोग अभी शहर से दूर जाकर बस रहे हैं, उन्हें एक दशक बाद फायदा मिलेगा।

इन प्रोजेक्ट्स से और मिलेगा बूस्ट

-आगामी वर्षों में उत्तरी रिंग रोड धरातल पर आएगी।

-मेट्रो फेज-2 से शहर की बड़ी आबादी जुड़ जाएगी।

-हाईटेक सिटी से आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

टियर-2 सिटीज में जयपुर सबसे आगे

-एक रिपोर्ट के अनुसार तो जयपुर टियर-2 सिटीज में सबसे आगे है। यहां पिछले कुछ वर्षों में 65 फीसदी तक वृद्धि हुई है।

-एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया कि जयपुर में ऐसे बहुमंजिला अपार्टमेंट की मांग बढ़ रही है, जिनमें क्लबहाउस और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हों। यह रुझान पारंपरिक लो-राइज संरचनाओं से शिफ्ट को दर्शाता है।

इस पर भी ग्राहक दे रहे ध्यान

-एक सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि जयपुर में घर खरीदते समय लोग स्मार्ट होम तकनीक और इको-फीचर्स की भी मांग करते हैं। वर्षा जल संचयन, सौर पैनल और एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइनों पर ध्यान दिया जा रहा है।

मांग बढ़ने के कारण

-किफायती आवास: जेडीए की ओर से आवासीय योजनाएं लॉन्च की गई हैं। इसके अलावा आवासन मंडल भी फ्लैट के प्रोजेक्ट लेकर आया है। पिछली बार जेडीए की योजनाओं में भारी रुझान देखने को मिला था।

-लग्जरी और प्रीमियम आवास: उच्च आय वर्ग और निवेशकों की रुचि के कारण प्रीमियम प्रोजेक्ट्स की जयपुर में कमी नहीं है।

Published on:
26 May 2025 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर