जयपुर

कार्बाइन लेकर आए थे बदमाश, मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

दो बदमाश घुसे थे होटल में, 32 से अधिक गोलियां दागी, एक के पास पिस्टल तो दूसरे के पास कार्बाइन, होटल के काउंटर, ग्लास व दीवारों पर लगी गोलियां

2 min read
Sep 09, 2024

जयपुर. नीमराणा:. नेशनल हाईवे पर मोहलड़िया के पास होटल हाईवे-किंग में रंगदारी के लिए घुसे बदमाशों में से एक के पास कार्बाइन थी। ज्यादा गोलियां उसी ने चलाई थी। रविवार सुबह छह बजे घुसे इन बदमाशों ने काउंटर पर कर्मचारी को पर्ची थमाई, जिसपर पांच करोड़ की रंगदारी देने की धमकी लिखी थी। होटल में 32 से अधिक गोलियां चलाई गई, जो होटल के काउंटर, ग्लास व दीवारों पर लगीं। दोनों मोटर साइकिल से आए थे, जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है। लॉरेंस गैंग के बाद प्रदेश में अब उसकी विरोधी कौशल गैंग सक्रिय है। होटल में धमकी के लिए जो पर्ची थमाई थी, उस पर कौशल गैंग लिखा था।

पर्ची पर धमकी…. होटल चलाना है तो…
फायरिंग करने पहले होटल काउंटर पर कर्मचारी को जो पर्ची पकड़ाई थी उसमें धमकी लिखी थी। कर्मचारी को दी पर्ची में लिखा था कि… होटल चलाना है तो पांच करोड़ रुपए चाहिए, कौशल गैंग…। इस घटना के बाद होटल व उसके जुड़े लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

15 मिनट तक दहशत
होटल में घुसे बदमाशों के पास आधुनिक हथियार थे। पार्किंग में मोटर साइकिल खड़ी करने के बाद दोनों अलग-अलग रास्ते से होटल में घुसे। एक बदमाश ने पिस्टल जेब में छिपा रखी थी, वहीं दूसरे के पास बड़ा हथियार था, जिसे कपड़े से ढक रखा था। बदमाशों ने करीब पन्द्रह मिनट तक आतंक मचाया।
एनसीआर में दूसरी बड़ी वारदात
भिवाड़ी में ज्वैलरी शॉप में डकैती के बाद क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी वारदात है। पुलिस भिवाड़ी की वारदात के मुख्य आरोपियों को अभी पकड़ नहीं पाई, उससे पहले ही नीमराणा में बड़ी वारदात हो गई। पुलिस कहना है कि शूटरों की पहचान के बाद ही स्पष्ट होगा कि वारदात किस गैंग की है। कौशल अभी जेल में है। यह गैंग पूर्व में भी इस क्षेत्र में सक्रिय रही थी।

:- मल्टीपल फायरिंग हुई है। वारदात में अभी दो लोगों की भूमिका सामने आई है। उनकी पहचान के प्रयास जारी हैं। वंदिता राणा, एसपी, कोटपूतली-बहरोड़

Updated on:
09 Sept 2024 12:45 pm
Published on:
09 Sept 2024 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर