Thunderstorm Warning: राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है।
Rajasthan Rain: जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है। यहां बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चार अगस्त रात्रि दस बजे मौसम बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन के अनुसार राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर,करौली, सवाईमाधोपुर व टोंक जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है।
जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।
बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।
4 अगस्त की बात की जाए तो बीसलपुर बांध के केवल दो गेट खुले हैं। इनकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।