जयपुर

Weather Alert: देर रात 10 बजे पलटा मौसम, इन 5 जिलों में बारिश की जारी कर दी चेतावनी

Thunderstorm Warning: राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है।

2 min read
Aug 04, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

Rajasthan Rain: जयपुर। राजस्थान के पांच जिलों में मौसम पलट गया है। आज रात दस बजे मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इस चेतावनी के अनुसार इन जिलों को यलो अलर्ट में शामिल किया है। यहां बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने चार अगस्त रात्रि दस बजे मौसम बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन के अनुसार राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर,करौली, सवाईमाधोपुर व टोंक जिलों व आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है।

अब किसी भी पल बंद हो सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट, यदि बारिश नहीं आई तो…

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।

बीसलपुर बांध में रिकॉर्ड पानी की निकासी: छह गेटों की ऊंचाई बढ़ाई गई, 84 हजार क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह। फोटो पत्रिका

इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुले हैं गेट

बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।
4 अगस्त की बात की जाए तो बीसलपुर बांध के केवल दो गेट खुले हैं। इनकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

ये भी पढ़ें

Weather Update Today: अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के इन 2 संभागों में तेज बारिश की संभावना नहीं

Updated on:
04 Aug 2025 10:15 pm
Published on:
04 Aug 2025 10:14 pm
Also Read
View All
संपादकीय : बेटियों की किलकारी की चाहत का सुखद संकेत

Kotputali : हरियाणा का कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ बाबा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

अगली खबर