जैसलमेर

सोशल मीडिया पर नहीं करें गलत टिप्पणी, बनाएं रखें भाईचारा व सद्भाव : सैन

पोकरण कस्बे के पुलिस वृताधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार को सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक आयोजित की गई।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025

पोकरण कस्बे के पुलिस वृताधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार को सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। रविवार देर रात पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन व पथराव की घटना के बाद आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन ने कहा कि सरहदी जिला आपसी सौहार्द व भाइचारे के लिए पहचान रखता है। उन्होंने भाइचारे, प्रेम व सद्भाव को हमेशा बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति व समाज पर गलत टिप्पणी कर उनकी भावनाओं को आहत करना कानूनन अपराध है। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत पोस्ट, टिप्पणी नहीं करने, सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने की बात कही। पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़ ने लोगों से क्षेत्र में शांति, आपसी भाइचारा व सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग मोबाइल पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणियां करते है, जो क्षेत्र में अशांति का कारण बन जाती है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से मोबाइल का दुरुपयोग नहीं करने, किसी भी समाज या व्यक्ति के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने की बात कही। इस मौके पर उप प्रधान मंजूरदीन मेहर, पंचायत समिति सदस्य हाजी रशीद मोहम्मद, सरपंच फजलदीन माड़वा, पूर्व सरपंच इस्माईलखां मेहर, रहीमबक्श, अल्लाबक्श, यारूखां मेहर, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश व्यास, धूड़ाराम सोनी, रघुनाथसिंह चौहान, चेतन भाटी, अशोक चारण, मेघसिंह जैमला, जगदीश राठी, संतोष पालीवाल, रमेश माली, राधेश्याम राठी, रवि पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

Published on:
23 Jun 2025 08:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर