जैसलमेर

सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, ग्रामीणों ने जताया विरोध

जैसलमेर. जिले के एक गांव में सि्थत सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025

जैसलमेर. जिले के एक गांव में सि्थत सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर विरोध जताया। मामले की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थाना पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और पूछताछ व सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित शिक्षक को दस्तयाब कर थाने ले जाया गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत पेश की, जिसमें बताया कि उक्त शिक्षक ने छठी कक्षा की कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। जानकारी के अनुसार तीन छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। इससे पहले बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करवाया। दूसरी तरफ इस मामले में शिक्षा विभाग की तरफ से तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की तरफ से स्कूल पहुंच कर छात्राओं के साथ अन्य शिक्षकों से पूछताछ की गई।

Published on:
23 Jul 2025 09:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर