जैसलमेर

डिवाइडर के बीच बना दिए अवैध कट, हादसे का भय

पोकरण नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व निर्माण करवाए गए डिवाइडर के बीच लोगों ने अपनी जरुरत के अनुसार कट बना दिए है।

2 min read
Jun 24, 2025

पोकरण नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व निर्माण करवाए गए डिवाइडर के बीच लोगों ने अपनी जरुरत के अनुसार कट बना दिए है। जिसके कारण हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से इन्हें ठीक करवाने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका की ओर से करीब पांच वर्ष पूर्व सडक़ का नवीनीकरण करवाकर नए सिरे से डिवाइडर का निर्माण करवाया गया था। जिसके अंतर्गत फलसूंड तिराहे से व्यास सर्किल होते हुए जैसलमेर रोड मदरसे तक और रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर सर्किल से व्यास सर्किल होते हुए फोर्ट रोड सुभाष चौक के पास तक डिवाइडर बनाए गए थे। इस दौरान डिवाइडर के बीच में कुछ जगहों पर कट रखे गए, ताकि राहगीरों व वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को परेशानी नहीं हो, लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार चार से पांच जगहों पर अवैध कट बना दिए है। ऐसे में अब हादसे की आशंका बन गई है।

अवैध कट से निकालते है बाइक

कस्बे में व्यास सर्किल से जैसलमेर रोड की तरफ बनाए गए डिवाइडर में लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार कट बना दिए है। डिवाइडर में लगाए गए पत्थर तोडक़र व हटाकर यहां कट बना दिए है। कट भी ऐसे है कि पैदल के साथ मोटरसाइकिल भी निकाल रहे है। बड़े कट कर दिए जाने से डिवाइडर में भरी रेत भी बाहर निकल रही है। जिसके कारण पास लगे पत्थर भी निकल रहे है और डिवाइडर के अधिक क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

हादसे की सता रही चिंता

डिवाइडर में हुए अवैध कट के कारण मोटरसाइकिल चालक व राहगीर बीच से निकलते रहते है। कई बार दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों से उनकी भिड़ंत हो जाने से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से डिवाइडर की मरम्मत करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

Published on:
24 Jun 2025 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर