जैसलमेर

पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटी जब्त, ट्रक सहित चालक गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर की एक हजार पेटी जप्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पीलीबंगा पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर की एक हजार पेटी जप्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अशोक बिश्रोई ने बताया कि मंगलवार को हेडकांस्टेबल राजकुमार सिहाग के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से जाखड़ांवाली रोही के समीप भारतमाला रोड़ पर एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर ट्रक में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब व बीयर की एक हजार पेटी भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक में भरी शराब के पेटियां बरामद कर आरोपी हसन खान (26) पुत्र समरदीन, निवासी गांव दुधिया, जैसलमेर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी ने प्रारंभिक पुछताछ में उक्त अवैध शराब को पंजाब से गुजरात में ले जाना स्वीकार किया है। मंगलवार को पुलिस कार्रवाई में हेडकांस्टेबल राजकुमार सिहाग, कांस्टेबल रमेश कुमार, अरविन्द सिहाग व सुभाषचन्द्र शामिल रहे। उक्त कार्रवाई में कांस्टेबल अरविन्द सिहाग, रमेश कुमार व अमनदीप सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Published on:
15 Apr 2025 09:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर