जैसलमेर

पोकरण: बारिश से खिले किसानों के चेहरे, खेतों बुआई का कार्य शुरू

सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे है।

2 min read
Jul 12, 2025

सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे है। लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ने खेतों की प्यास बुझा दी है और अब किसानों ने खरीफ फसलों की बुआई का कार्य शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से इस वर्ष अच्छी बारिश बताई गई है। ऐसे में सुकाल की उम्मीद को लेकर किसान उत्साह के साथ अपने खेतों में बुआई में जुटे हुए है। क्षेत्र के अधिकांश किसान परंपरागत रूप से बाजरे, ग्वार, ज्वार, मूंग एवं तिल की बुआई करते है, जिसकी बुआई का कार्य अब जोरों पर है। खेतों में ट्रैक्टरों की हलचल देखने को मिल रही है। साथ ही जिन क्षेत्रों में नलकूप और सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, वहां मूंगफली की बुआई की जा रही है। किसान उम्मीद लगाकर बैठे है कि मानसून की सीजन में अच्छी बारिश हो जाती है तो उत्पादन बढ़ेगा और उन्हें लाभ होगा।

समय पर बारिश से किसान खुश

इस बार मानसून ने समय से पूर्व प्रदेश में दस्तक दी। हालांकि सरहदी जिले में जुलाई माह में बारिश हुई है। सामान्य वर्षों की अपेक्षा इस बार जल्दी बारिश हुई है। खरीफ की बुआई का यही सही समय है। ऐसे में किसान खुश नजर आ रहे है।

सामान्य बारिश व अच्छी पैदावार की उम्मीद

बीते दो-तीन वर्षों में सामान्य बारिश नहीं हो रही है। कभी क्षेत्र में अधिक तो कभी कम बारिश होने से किसानों के मायूसी हाथ लग रही है। पर्याप्त पैदावार नहीं होने के कारण किसानों को नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में इस वर्ष सामान्य बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। समय पर दो-तीन बारिश हो जाती है तो खरीफ की फसलों की अच्छी पैदावार होगी।

मवेशी को मिलेगा चारा

मानसून की बारिश की शुरुआत के बाद पशुपालकों ने भी राहत की सांस ली है। ओरण, गोचर, चारागाह सहित जंगलों में भी चारे की पैदावार हो जाएगी। बारिश से हरी घास व चारे का उत्पादन हो जाने से मवेशी के लिए चारे का संकट खत्म हो जाएगा।

शुरू कर दी बुआई

इस बार समय पर बारिश हुई है। जिससे राहत मिली है। खेतों में नमी आ गई है और बाजरे की बुआई शुरू कर दी गई है। सीजन में समय-समय पर बारिश होती रही तो अच्छी पैदावार होगी।

  • रामसिंह राठौड़, किसान, जसवंतपुराअच्छी उपज की उम्मीदखेतों में मूंगफली, मूंग व ग्वार की बुआई शुरू कर दी गई है। समय पर बारिश होने के साथ नहरी पानी मिलता रहा तो अच्छी उपज की उम्मीद है। साथ ही मवेशी के लिए चारे का भी उत्पादन होगा।
  • महिपालसिंह चंपावत, किसान, पोकरण
Updated on:
12 Jul 2025 08:04 pm
Published on:
12 Jul 2025 08:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर