20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ कॉलेज में लगाया ताला

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ जिला मुख्यालय के डेडानसर मार्ग पर स्थित मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं विरोध में उतरी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ जिला मुख्यालय के डेडानसर मार्ग पर स्थित मिश्रीलाल सांवल राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं विरोध में उतरी हैं। उन्होंने शनिवार को कॉलेज के द्वार पर ताला लगा कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोर-शोर से नारेबाजी की।

छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति और प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंप कर बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क को तत्काल वापस लेने की मांग की। छात्राओं ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा शुल्क को 1300 से बढ़ा कर 3500 रुपए कर दिया गया है। हर सेमेस्टर में शुल्क में बढ़ोतरी की जा रही है। उनका कहना था कि अधिकांश छात्राएं निम्र मध्यम और गरीब परिवारों से आती हैं, जो इतना भारी शुल्क भरने में सक्षम नहीं हैं। अगर शुल्क कम नहीं किया गया तो कई छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में छोडऩी पड़ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली गई तो वे भूख हड़ताल जैसा कदम उठाने पर मजबूर होंगी। बाद में कॉलेज प्राचार्य ने छात्राओं से बातचीत की और बताया कि उनकी मांगों से संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।