कानपुर

तुम उसे बाबू कह रही थी, है ना! अभिषेक को छोड़ेगी या…दो लड़कियों की सड़क पर भिडंत, पटक-पटककर पीटा

Kanpur Viral News : कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में एक लड़की दूसरी को सड़क पर गिराकर पीटती दिख रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
कानपुर में दो लड़कियों ने सड़क पर की मारपीट, PC- Patrika

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। जहां दो लड़कियां सड़क के बीचों-बीच लड़ाई करती हुई दिख रही हैं, जिसका करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक लड़की ने दूसरी लड़की को सड़क पर पटक दिया फिर उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीट रही है।

ये भी पढ़ें

शिमला…मंसूरी से भी ठंडा यूपी; 20 से ज्यादा शहरों में नहीं निकली धूप, कोहरा बढ़ा रहा आफत

अभिषेक को छोड़ेगी या नहीं?

वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े पहनी एक लड़की, काले कपड़े पहनी दूसरी लड़की को सड़क पर गिरा देती है। वह उसके बाल पकड़कर घसीटती है और बार-बार थप्पड़ मारती है। लड़की हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आती है फिर भी उसके सीने और सिर पर लात-घूंसे मारते हुए दिखा रही है। वहीं तीसरी लड़की पूरी घटना का वीडियो बनाती रहती है और बीच-बीच में वह भी पीड़ित लड़की को लात मारती दिखती है। वीडियो में हमलावर लड़की पूछती है कि क्या वह अभिषेक को छोड़ेगी या नहीं। तुम अभिषेक से क्या कह रही थी? तुम उसे बाबू कह रही थी, है ना? तुम उसे बता रही थी कि तुम उससे पहले कहीं मिली थी। स्काई लॉन में मिली थी।

सड़क के बीचों बीच तमाशा

बताया जा रहा है कि यह घटना यशोदा नगर बाईपास की है और लड़ाई में करने वाली लड़कियां बर्रा इलाके में रहने वाली बताई जा रही हैं। सड़क पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई भी बीच-बचाव के लिए कोई नहीं आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

मिर्जापुर में SIT जांच में 89 मदरसों में गड़बड़ी,10 करोड़ से ज्यादा का हुआ फर्जी भुगतान

Published on:
30 Dec 2025 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर