वह जैसलमेर, औरंगाबाद, नरैना, बरेली, होशंगाबाद एवं विभिन्न जगहों पर अलग-अलग स्थानों पर नाम-पता बदलकर छिपता फिर रहा था।
Hindaun News : हिण्डौनसिटी. ट्रिपल मर्डर के मामले में 23 वर्ष से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी को नई मंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पीलवा निवासी मानसिंह राजपूत है। नई मंडी थाना पुलिस के अनुसार गंगापुरसिटी जिले के टोडाभीम क्षेत्र के 10 मार्च 2001 को घटना से आरोपी फरार चल रहा था। वह जैसलमेर, औरंगाबाद, नरैना, बरेली, होशंगाबाद एवं विभिन्न जगहों पर अलग-अलग स्थानों पर नाम-पता बदलकर छिपता फिर रहा था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गांव पीलवा निवासी व हाल निवासी गांव डोब थाना रहुबास जिला दौसा को ईटारसी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना इंचार्ज सोहन सिंह, महू चौकी प्रभारी महेश मीणा, निरंजन सिंह पुष्पेन्द्र आदि शामिल थे।