कटिहार

Bihar News: लालू यादव का गाना बजते ही झूम उठा दूल्हा, अपनी शादी में किया कुछ ऐसा कि वायरल हुआ वीडियो

लालू यादव को आरजेडी के कार्यकर्ता काफी मानते हैं। हाल ही में पार्टी के कार्यकर्ता की शादी में जैसे ही लालू यादव का गाना बजा, तो खुशी से झूमते हुए उसने कुछ ऐसा कर दिया कि वीडियो वायरल हो गया।

less than 1 minute read
Apr 20, 2025
Groom dances to Lalu Yadav song at his wedding

बिहार (Bihar) में आरजेडी (RJD) पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के ज़बरदस्त फैंस हैं। ये लोग लालू यादव को हीरो से कम नहीं समझते और उनके और पार्टी के लिए हमेशा आगे रहते हैं। कई पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में तो लालू यादव के लिए दीवानगी है और अक्सर ही यह दीवानगी देखने को भी मिलती है। हांल ही में लालू के ऐसे ही एक जबरे फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

लालू यादव का गाना बजते ही खुशी से झूम उठा शख्स

हाल ही में बिहार के कटिहार में आरजेडी के एक युवा कार्यकर्ता वासुलाल की शादी हो रही थी। वासुलाल बचपन से ही लालू यादव को अपना हीरो मानता है। अपनी शादी में अचानक लालू यादव का गाना बजने पर वासुलाल खुद को रोक नहीं पाया और खुशी से झूमते हुए नाचने लगा। वासुलाल ने बताया कि लालू उसके लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्त्रोत हैं और जब उसकी शादी के मौके पर अचानक उनका गाना बजा, तो उसका मन भावुक हो गया और वह अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाया। वासुलाल के अनुसार उसके लिए यह एक खास पल था।

वायरल हुआ वीडियो, लालू की बेटी ने भी किया शेयर

वासुलाल का अपनी ही शादी में लालू यादव के गाने पर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "लालू जी लोगों के दिलों में, भावनाओं-विचारों में बसते हैं। लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार-मान व सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं।"

Updated on:
20 Apr 2025 06:05 pm
Published on:
20 Apr 2025 05:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर