6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो 10 महिलाओं ने SDM ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Bihar News : महिलाओं का आरोप है कि ऑफिसर्स कॉलोनी पर 60 से 70 लोग एक साथ पहुंचे और उनके घरों में तोड़फोड़ की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान दबंगों ने उन लोगों से मारपीट भी की।

less than 1 minute read
Google source verification

बिहार में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। सोमवार को कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां जमीन विवाद को लेकर 10 महिलाओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना से कुछ देर के लिए कटिहार समाहरणालय में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सोमवार सुबह ऑफिसर्स कॉलोनी की 10 से 12 महिलाएं दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंची। इनका कहना है कि अधिकारियों और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया।

हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को ऐसा करने से रोक लिया । इसके बाद इन महिलाओं के शरीर पर पानी की बौछार की गई। महिलाओं का आरोप है कि ऑफिसर्स कॉलोनी पर 60 से 70 लोग एक साथ पहुंचे और उनके घरों में तोड़फोड़ की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान दबंगों ने उन लोगों से मारपीट भी की। कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि कथित पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई है। जिस जमीन की बात की जा रही है। उस पर पहले से ही न्यायालय में मामला चल रहा है। इस मामले की पूरी जांच कराकर ही कुछ और बोल पाएंगे। सोमवार को विधि व्यवस्था का मामला उत्पन्न हुआ था, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।