कोरबा

समाज के लिए मिसाल बना गोयल परिवार, एक साथ 30 सदस्यों ने लिया नेत्रदान का संकल्प, जानें क्या कहा?

Korba News: आज के दौर में जब लोग अंगदान करने से बच रहे हैं तब कोरबा का गोयल परिवार अंगदान को लेकर बड़ा पहल कर रहा है। परिवार के 30 सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।

2 min read
Jul 17, 2025
(फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG News: आज के दौर में जब लोग अंगदान करने से बच रहे हैं तब कोरबा का गोयल परिवार अंगदान को लेकर बड़ा पहल कर रहा है। परिवार के 30 सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। यह पहला अवसर है जब कोरबा में किसी परिवार के 30 सदस्यों ने एक साथ नेत्रदान का संकल्प लिया हो। यह सब हुआ है परिवार और समाज की सहमति से। अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के बैनर तले एक ही परिवार के 30 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया।

आखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच कोरबा के द्वारा सेठ गुरूमुख राय सेवा संकल्प (गोयल परिवार) द्वारा एक कार्यक्रम का अयोजन एक होटल में अयोजित किया गया। इसमें बसना से आई राष्ट्रीय स्वस्थ भारत फोरम की वाइस चेयरमैन रीना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेत्रदान से दूसरे के जीवन में उजियारा लाया जा सकता है। बहुत लोग अंधविश्वास के चलते नेत्रदान या अंगदान नहीं करते है लेकिन हमें देश के कल्याण के लिए दान करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ की एनु बनी सशक्त नारी की मिसाल, गांवों‑गांवों में महिलाओं को सिखा रही दोपहिया,बन गई स्कूटी दीदी

वहीं चांपा से आई प्रांतीय निदेशक रश्मि अग्रवाल ने भी गोयल परिवार की इस महान और नेक कार्य के लिए सराहना की। समाज से अपील किया कि और भी लोग इस नेक कार्य में आगे आकर सहयोग करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर से आए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेत्रदान एक महान दान है इससे हम अपने जीवन के बाद अन्य जो देख नहीं सकते उनके जीवन में इस रंगीन दुनिया को देखने का एक रंगीला अवसर हम दे सकते है।

आज गोयल परिवार ने समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने दादा स्व. गुरुमुख राय की पुण्यतिथि के दिन एक ही परिवार से 30 लोगों ने नेत्रदान का महान संकल्प लिया है। गोयल परिवार के द्वारा 30 सदस्यों ने नेत्रदान का फार्म भर कर अपना संकल्प दोहराया और इसके लिए अन्य लोगों से भी इस महान दान में आगे आने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम में गोयल परिवार के साथ मारवाडी युवा मंच कोरबा शाखा के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।

Published on:
17 Jul 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर