कोरबा

CG Elephant Terror: दंतैल हाथियों ने 4 मकानों को तोड़कर मचाया उत्पात, गांव में मची अफरा-तफरी

CG Elephant Terror: ग्रामीण के घर के रखे महुआपास की सुगंध आने पर दंतैल मकान के पास पहुंचा।

2 min read
Jun 12, 2024

CG Elephant Terror: कोरबा वनमंडल के बाद कटघोरा वनमंडल में विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। दंतैल हाथी ने महुआपास की सुंगध पाकर कटमोगरा में ग्रामीणाें के चार मकानों को तोड़ दिया है। साथी सब्जी बाड़ी और फल के पौधे को भी नुकसान पहुंचाया है।

कटघोरा वन मंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत कटमोगरा क्षेत्र 18 हाथियों का एक दल विचरण कर रहे हैं। इस दल में शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात कटमोगरा पहुंचा। ग्रामीण के घर के रखे महुआपास की सुगंध आने पर दंतैल मकान के पास पहुंचा। महुआपास रखे मकान सहित आसपास के चार मकानों को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन अमला मौके पर पहुंची।

अमला ने दंतैल को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। इस बीच दंतैल वन विभाग के कर्मचारियों पर ही हमला करने का प्रयास किया। कर्मचारी भी वहां से जान बचकर भागे। सुबह होने पर दंतैल बस्ती से निकला और जंगल पहुंचकर झुंड में शामिल हो गया। जिस ग्रामीणों के मकान दंतैल ने ढहाया है। इसमें रामसिंह, धर्मसिंह व शांति बाई, शामिल है।

हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विभाग का दावा है कि हाथियों के दल पर निगरानी रखी जा रही है। जंगल के रास्ते में जिस मार्ग से हाथियों का दल गुजर रहे हैं। उस क्षेत्र के आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। एक दिन पहले ही कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के ग्राम पंचायत बासिन निवासी योदा बाई पर दंतैल हाथी हमला कर दिया था। घटना में महिला की मौत हो गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर