
CG Elephant Terror: नेशनल हाइवे 130 के मुख्य मार्ग पर दंतैल पहुंच गया। इस बीच एक बाइक को दंतैल ने पटक-पटककर तोड़ दिया। घटना में बाइक चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मार्ग लगभग एक घंटे तक लोगाें की आवाजाही बाधित रही। 7 जून शुक्रवार शाम लगभग चाढे़ चार बजे कटघोरा वनमंडल के एक दंतैल कटघोरा-अंबिकापुर मुख्य मार्ग के कापानवापारा के पास स्थिति नेशनल हाइवे 130 के मुख्य मार्ग पर पहुंच गया। दंतैल को देखकर वाहन चालक जहां-तहां वाहनों की खड़ी कर दी।
इससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहन, बस, चार पहिया, दो पहिया सहित अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर दंतैल खड़ा रहा। इस बीच दंतैल जाम में फंसे वाहनों के पास पहुंच गया। बाइक की ओर उसे आते हुए देखकर चालक ने बाइक को मौके पर ही छोड़कर भागा और दंतैल से अपनी जान बचाई।
दंतैल ने उसकी बाइक को पटक-पटककर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को मुख्य मार्ग से जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर मार्ग बहाल हुआ और लोगों की आवाजाही शुरू हुई।
क्षेत्र में 48 हाथियों का एक दल कटघोरा वनमंडल के अलग-अलग जंगल में विचरण कर रहे हैं। वन अमला हाथियों की निगरानी कर रही है। जिस रास्ते से हाथियों का दल गुजर रहा है, वहां वन अमला आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है।
Published on:
09 Jun 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
