CG Theft News: कोरबा जिले में बांकीमोंगरा पुलिस ने डेढ़ माह पहले सूने मकान में हुए चोरी के मामले में शनिवार को चोरी का केस दर्ज किया है।
CG Theft News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बांकीमोंगरा पुलिस ने डेढ़ माह पहले सूने मकान में हुए चोरी के मामले में शनिवार को चोरी का केस दर्ज किया है। मकान जंगल साइड बांकीमोंगरा में रहने वाले बेदराम यादव की है। पड़ोसी ने तीन अप्रैल को बेदाराम को फोनकर बताया कि मकान के छत पर सीट नहीं है। उपर खुला हुआ है।
इसकी जानकारी होने पर परिवार के अन्य सदस्य मकान पहुंचे। मकान में देखा कि लोहे का सीट, टीन का सीट, खिड़की, चौखट, दरवाजा सहित अन्य सामान नहीं थे। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि चोरों का गिरोह सूने मकानों को निशाना बना रहा है। बावजूद इसके लोग मकान में ताला लगाकर बाहर जा रहे हैं।