कोरबा

खेल-खेल में तीन बच्चों ने किया ऐसा काम… तबीयत बिगड़ने से एक मासूम की गई जान, दो खतरे से बहार

CG News: कोरबा जिले में घर में खेल-खेल में तीन बच्चों ने एक डिब्बा में रखे कोसम के बीज को निकाला और फोड़कर खा लिया। इसके थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।

less than 1 minute read
Dec 24, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर में खेल-खेल में तीन बच्चों ने एक डिब्बा में रखे कोसम के बीज को निकाला और फोड़कर खा लिया। इसके थोड़ी देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चार साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

CG News: तीन बच्चों ने खाया कोसम का बीज

घटना बालको नगर के दैहानपारा की है। रविवार को राम नारायण के दो पुत्र शिवांश (7) और दिव्यांश (4) घर पर खेल रहे थे। उनके साथ तीन साल की चचेरी बहन इच्छा भी खेल रही थी। इसी दौरान बच्चों घर पर रखे कोसम के बीज को निकाल लिया। बीज को फोड़कर तीनों ने खा लिया। एक घंटे बाद बच्चों की तबीयत खराब होने लगी।

उन्हें कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान चार साल के दिव्यांश की मौत हो गई। जबकि शिवांश और इच्छा की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। रविवार रातभर इलाज के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

Updated on:
24 Dec 2024 12:30 pm
Published on:
24 Dec 2024 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर