Fire in Korba Hospital: कोरबा जिले में आज यानी 15 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई है।अस्पताल के सरे मरीज व वह के डॉक्टर्स सब बाल बाल बच गए है।
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज यानी 15 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई है। आपको बता दें की कोरबा जिले में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी के भी जलने क्या कोई नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल के सरे मरीज व वह के डॉक्टर्स सब बाल बाल बच गए है।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। उन्होंने आशंका जताई कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉक्टर दीपक राज ने बताया कि आज सुबह रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए और दमकल विभाग को सूचना दी।