कोरबा

गांव में सड़क नहीं, खाट ही बनी स्ट्रेचर! ग्रामीणों ने मरीज को यूं पहुंचाया एंबुलेंस तक…

CG News: कोरबा ग्राम लेपरा के चुनभट्ठी मोहल्ला में अभी तक सड़क नहीं है। इसकी वजह से एंबुलेंस चुनभट्ठी तक नहीं पहुंची। मामला विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत लेपरा के चुनभट्ठी की है।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
गांव में सड़क नहीं, खाट ही बनी स्ट्रेचर(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा ग्राम लेपरा के चुनभट्ठी मोहल्ला में अभी तक सड़क नहीं है। इसकी वजह से एंबुलेंस चुनभट्ठी तक नहीं पहुंची। एंबुलेंस के कर्मचारी परिजनों की सहायता से मरीज को खाट पर लिटाया और दो किलोमीटर तक पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचे। मामला विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत लेपरा के चुनभट्ठी की है।

CG News: विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा का मामला

बताया जा रहा है कि विकासखंड मुख्यालय से चुनभट्ठी की दूरी लगभग छह किलोमीटर की है, लेकिन अभी तक यहां सड़क नहीं बन सकी है। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। स्थिति यह है कि बारिश के दिनों में गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है।

बताया जा रहा है कि गांव के 17 वर्षीय सियाराम धनुहार को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस कॉल किया। लेकिन नियमानुसार गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों ने मरीज को खाट पर लिटाकर गांव से दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद एंबुलेंस मरीज को लेकर अस्पताल पहुंची।

सड़क नहीं तो यही सहारा

लोगों का कहना है कि गांव आज भी विकास की बुनियादी ज़रूरत सड़क से वंचित हैं। विकास सरकारी दस्तावेज़ों और योजनाओं में दावे किए जाते हैं। लेकिन हकीकत कुछ और है। उल्लेखनीय है कि विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई गांव हैं जो पहुंचविहीन है। ऐसे गांवों में किसी ग्रामीण की तबीयत बिगड़ने या गर्भवती महिला को अस्पताल तक ले जाने में काफी समस्या होती है। सड़क नहीं होने से मरीज को ऐसे ही खाट में लेटाकर एंबुलेंस तक ले जाया जाता है।

Updated on:
26 Jun 2025 02:11 pm
Published on:
26 Jun 2025 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर