कोरबा

शराब के नशे में बेटे ने भुला दिया पिता का प्यार, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट… आरोपी फरार

Murder Case: नगर पालिका परिषद दीपका से लगे झाबर गांव में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।

2 min read
Jul 19, 2025
सांकेतिक तस्वीर

CG Murder Case: नगर पालिका परिषद दीपका से लगे झाबर गांव में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दीपका महाविद्यालय के पीछे स्थित बस्ती में रहने वाला परसराम अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार की शाम उसका पुत्र शंकर शराब के नशे में घर लौटा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शंकर ने पिता पर हाथ, लात और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने ईंट से भी पिता पर हमला किया, जिससे परसराम गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

16 वर्षीय किशोरी की हत्या पर बड़ा खुलासा, आरोपी ने किया दुष्कर्म का प्रयास, फिर सब्बल मारकर कर दी

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। साथ ही परसराम के परिजनों से प्रारंभिक पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस को बताया गया कि शंकर अक्सर शराब के नशे में झगड़ा करता था। घटना के बाद से आरोपी शंकर फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए थे।

पिता-पुत्र में अक्सर होता था विवाद

सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि पिता-पुत्र के बीच अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और झगड़े होते थे। घर में पत्नी और लगभग 19 साल की बेटी है, जो इन झगड़ों से तंग आकर अक्सर घर छोड़ देती थी। घटना के दिन भी आरोपी नशे में था और पिता से विवाद करने लगा।

ये भी पढ़ें

हत्या में शामिल महिला 2 माह बाद गिरफ्तार, पहले निर्दोष बताकर पुलिस ने खुद बचाया, फिर आईजी ने की कार्रवाई

Updated on:
19 Jul 2025 01:15 pm
Published on:
19 Jul 2025 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर