Yoga For Hair- बालों झड़ना रोकने के लिए जरूरी नहीं है कि हर बार केमिकल वाले प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल किया जाए। ये 3 योगासन बाल झड़ने के साथ, बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता हैं।
Yoga For Hair: आजकल बालों का झड़ना बहुत आम समस्या बन गई है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखी जा सकती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे- तनाव, पोषण की कमी, अनियमित दिनचर्या, और प्रदूषण। बालों को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत प्रभावी उपाय है। योग से शरीर और मन दोनों को शांति मिलती है, तनाव कम होता है और रक्त संचार बेहतर होता है। जिससे बालों के गिरने की समस्या में कमी आ सकती है। यहां तीन ऐसे योगासन बताए गए हैं जिन्हें आप रोजाना 10 मिनट तक करके बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं।
अधोमुख श्वानासन एक सरल और प्रभावी आसन है, जिससे सिर की ओर रक्त प्रवाह बढ़ता है और बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। इस आसन को करने से सिर की त्वचा में ऑक्सीजन का संचार बढ़ता है। जिससे बालों की सेहत में सुधार होता है और बाल झड़ने कम होते हैं। इसे करने का तरीका इस प्रकार है:
वज्रासन एक सरल लेकिन प्रभावी योगासन है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। सही पाचन से शरीर को पोषक तत्व बेहतर तरीके से मिलते हैं। जो बालों के विकास के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इस आसन को खाने के बाद भी किया जा सकता है। इसे करने का तरीका इस प्रकार है:
शीर्षासन बालों की मजबूती के लिए सबसे प्रभावी आसनों में से एक माना जाता है, परंतु इसे सही तरीके से करने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है। शीर्षासन से सिर में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है। जिससे बालों की जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है।