प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच सपा-भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर चालू है। हाल ही में सपा नेता अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योगी सरकार पर तंज कसा है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले नौ विधानसभा उपचुनावों को लेकर दावा किया कि इन चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत होगी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सभी नौ सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी उपचुनाव से पहले नकारात्मक बातें कर रही है, जो उन लोगों का गुण होता है जिनकी अपनी कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं होती। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी के नेता अपनी नाकामी को छिपाने के लिए दूसरों पर बयानबाजी करते हैं। यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि "डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती।"
साथ ही, अखिलेश ने लिखा कि अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’, भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’। उनका इशारा इस बात की ओर था कि बीजेपी अपनी विफलताओं को छुपाने की कोशिश कर रही है।