लखनऊ

ED की बड़ी कार्रवाई, तुलसियानी ग्रुप की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

ED Action on Tulsiani Group:अनिल कुमार तुलसियानी और महेश कुमार तुलसियानी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अब तक, ईडी इस कंपनी की कुल 4.56 करोड़ रुपये मूल्य की पांच संपत्तियां जब्त कर चुकी है, जो लखनऊ और प्रयागराज में स्थित हैं।

2 min read
Nov 30, 2024

ED Action on Tulsiani Group: लखनऊ में तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स कंपनी के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी के एक फ्लैट को ईडी ने शुक्रवार को कुर्क किया। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब तक, ईडी इस कंपनी की कुल 4.56 करोड़ रुपये मूल्य की पांच संपत्तियां जब्त कर चुकी है, जो लखनऊ और प्रयागराज में स्थित हैं।

रियल एस्टेट कारोबारी तुलसियानी समूह के डायरेक्टर अनिल कुमार व महेश कुमार के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में निवेशकों ने कई मुकदमे दर्ज कराए थे। इन मुकदमों के आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।

लुभावने ऑफर देकर बुक कराए गए थे फ्लैट

निवेशकों ने आरोप लगाया था कि उन्हें कई तरह के लुभावने ऑफर देकर फ्लैट बुक कराए गए थे। पर, बाद में इस कम्पनी ने अपने वायदे के मुताबिक उन लोगों को फ्लैट नहीं दिया। ईडी की जांच में यह भी सामने आया था कि कम्पनी ने चार फ्लैट पंजाब नेशनल बैंक में एक अनुबंध के तहत बंधक रखकर चार करोड़ 63 लाख रुपए का ऋण ले लिया था। इसकी किस्त कम्पनी ने नहीं जमा की और पूरी रकम हड़प ली। निवेशकों को फ्लैट भी नहीं दिए गए। ईडी की जांच में यह भी आया था कि बैंक से हड़पी रकम को कंपनी के डायरेक्टरों ने अपनी दूसरी कम्पनी के खातों में जमा कर ली थी। इसका इस्तेमाल कई सम्पत्तियां खरीदने और अन्य ऋणों को अदा करने में लगा दिया था।

2023 में मिली थी जमानत

पुलिस ने डायरेक्टर अनिल को चार नवम्बर, 2022 को गिरफ्तार किया था। हजरतगंज पुलिस ने 30 जनवरी, 2023 को कोर्ट में अनिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से अक्टूबर, 2023 में अनिल कुमार तुलसियानी को जमानत मिल गई थी। ईडी इस मामले में अभी जांच कर रहा है। इस कम्पनी के अन्य डायरेक्टर की सम्पत्ति का भी ब्योरा तैयार किया जा रहा है।

Updated on:
30 Nov 2024 11:26 am
Published on:
30 Nov 2024 11:24 am
Also Read
View All

अगली खबर