लखनऊ

Gold And Silver Rate: शादी-ब्याह के सीजन में सोना-चांदी की मांग में उछाल: लखनऊ में कहां से करें खरीदारी

Lucknow Gold And Silver Rate: छठ पर्व के बाद अचानक से सोने और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी हो गयी हैं। आईये जानते हैं आज के ताजा भाव ...

2 min read
Nov 08, 2024
Lucknow Gold And Silver Rate

Gold And Silver Rate: लखनऊ में शुभ लग्न के मौसम को देखते हुए सोना और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में चांदी की कीमत ₹94 प्रति ग्राम और ₹94,000 प्रति किलोग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोना ₹7,300 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोना ₹7,962 प्रति ग्राम है। लखनऊ में सोने-चांदी के गहनों की मांग बढ़ रही है, खासकर त्योहार और शादी के सीजन के चलते।

चांदी के गहनों के प्रमुख विक्रेता

पंजाब ज्वैलर्स
लखनऊ ज्वैलर्स
काशी नाथ सेठ ज्वैलर्स
श्री खुन-खुन जी ज्वैलर्स
साहू ज्वैलर्स
सोना-चांदी ज्वैलर्स
रतनदीप ज्वैलर्स

इन दुकानों पर पायल, बिछिया, अंगूठी, और कड़े जैसे चांदी के गहनों की विशेष मांग रहती है।

सोने के गहनों के प्रमुख विक्रेता

श्री खुन-खुन जी ज्वैलर्स
टीपी ज्वैलर्स
पीसी ज्वैलर्स
कल्याण ज्वैलर्स
तनिष्क ज्वैलर्स

इसके अतिरिक्त, हजरतगंज, गोमतीनगर, और आलमबाग में भी कई प्रसिद्ध ज्वैलरी शॉप्स हैं जहां से लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं। लखनऊ में इन सभी दुकानों को गूगल और जस्ट डायल जैसी प्लेटफार्मों पर उच्च रेटिंग मिली हुई है, जिससे ग्राहक इनके भरोसे पर निर्भर कर सकते हैं।

Published on:
08 Nov 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर