
Gold And Silver Rates
Gold And Silver Rates: दीवाली और धनतेरस के बाद उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है। लखनऊ मंडल के बाजारों में पिछले छह दिनों में सोने की कीमतों में करीब ₹1,700 की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमतों में ₹5,200 की कमी हुई है।
त्योहारों के दौरान की गई भारी खरीदारी के चलते सोने-चांदी के भाव में यह कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सहालग का सीजन चल रहा है, और सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि जल्द ही मांग बढ़ने पर इनकी कीमतों में फिर से इजाफा हो सकता है।
धनतेरस पर लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव ₹82,200 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, जबकि चांदी की कीमत ₹1,12,000 प्रति किलो तक थी। सोमवार को सोना ₹80,800 पर आ गया, जिसमें ₹1,400 की गिरावट देखी गई, और चांदी ₹97,550 पर आ गई, जिसमें ₹3,650 की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोने का भाव ₹80,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव ₹96,000 प्रति किलो तक गिर चुका है।
चौक लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक रिटेल ग्राहकों के लिए सोने के दाम इस प्रकार हैं (10 ग्राम के लिए, GST और मेकिंग चार्ज अतिरिक्त)
24 कैरेट सोना: ₹80,200
22 कैरेट सोना: ₹77,900
18 कैरेट सोना: ₹71,200
चांदी की ज्वेलरी का भाव: ₹95,100
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने कहा कि त्योहारों पर भारी खरीदारी के कारण सोने-चांदी में अस्थायी गिरावट आई है। लेकिन सहालग के चलते जल्द ही फिर से कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोने-चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह समय फायदे का हो सकता है क्योंकि आने वाले हफ्तों में मांग में वृद्धि के साथ ही कीमतों में फिर उछाल आ सकता है।
लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे शहरों में भी दाम घटे हैं।
त्योहारों के बाद बाजार में सोने-चांदी की मांग कम हो गई है, लेकिन सहालग के चलते ग्राहक और निवेशक फिर से बाजार की ओर रुख कर सकते हैं। सर्राफा बाजारों में हलचल बढ़ने की संभावना है, खासकर शादी-ब्याह के सीजन में, जब ग्राहक ज्वेलरी की खरीदारी के लिए उत्सुक होते हैं।
Published on:
07 Nov 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
