6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shubh Muhurat Of Marriage: बधाई हो बधाई: देवोत्थान एकादशी के बाद बजेगी शहनाई, नवंबर-दिसंबर में होंगी 10,000 से अधिक शादियां

Shubh Muhurat Of Marriage: शादी के शुभ मुहूर्त के लिए शहर भर के लॉन, होटल, और बैंक्वेट हॉल पूरी तरह बुक; हरहुआ, सारनाथ और एयरपोर्ट रोड पर आयोजन स्थलों की बढ़ी मांग। कैटरिंग, बैंड-बाजा वालों को मिला भारी काम।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 07, 2024

Shubh Muhurat Of Marriage

Shubh Muhurat Of Marriage

Shubh Muhurat Of Marriage: उत्तर प्रदेश में शादी का सीजन एक बार फिर जोर-शोर से शुरू हो रहा है। देवोत्थान एकादशी के बाद से शुभ मुहूर्त के चलते नवंबर और दिसंबर में पूरे राज्य में शादियों का धूमधाम से आयोजन होने जा रहा है। मई-जून में शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण इस सीजन में ज्यादा शादियां होने की संभावना है, जिससे शहर के बड़े लॉन, बैंक्वेट हॉल, और होटलों में पहले से ही बुकिंग फुल हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: UP Winter Weather Alert: उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड का आगाज़: तापमान में गिरावट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

वाराणसी के लोकप्रिय हरहुआ रिंग रोड, एयरपोर्ट रोड और सारनाथ क्षेत्रों के बड़े लॉन और होटल इस शादी के सीजन में वर-वधू पक्ष की पहली पसंद बने हुए हैं। शहर के छावनी क्षेत्र के अधिकतर बड़े होटल और बैंक्वेट हॉल पहले से ही एडवांस बुकिंग के कारण पूरी तरह से व्यस्त हैं।

10,000 से अधिक शादियां, कैटरिंग और बैंड वालों को भारी डिमांड

शहर के मैरिज लॉन और कैटरिंग सर्विस से जुड़े व्यवसायों के अनुसार, इस बार शादी के सीजन में करीब 10,000 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। इसमें कई कार्यक्रम एक ही दिन में एक ही जगह पर भी हो रहे हैं, जिससे कैटरिंग और बैंड बाजा वालों की मांग भी काफी बढ़ गई है। वाराणसी मैरिज लॉन व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मृत्युंजय ने बताया कि शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1220 रजिस्टर्ड लॉन हैं, और उनमें से लगभग सभी लॉन पहले से बुक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी के पांच जिलों में मौसम का अलर्ट: बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी



कैटरिंग का काम करने वाले रौनक गुप्ता ने बताया कि इस बार की व्यस्तता इतनी है कि कई जगहों पर एक ही दिन में एक से अधिक साइट्स पर काम करना पड़ रहा है। अन्य शहरों से भी लोग यहां शादी करने आ रहे हैं, जिससे बाहर से आने वाले मेहमानों की संख्या भी बढ़ रही है। कई बड़े होटलों में एक ही समय में दो अलग-अलग शादियों का आयोजन हो रहा है, जिससे आयोजन स्थल की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

लोकप्रिय शादी स्थल: हरहुआ और सारनाथ

शादी के लिए सबसे ज्यादा डिमांड हरहुआ रिंग रोड फेज-1, फेज-2 और सारनाथ क्षेत्र के लॉन की है, क्योंकि ये स्थल न सिर्फ शहर के बीचोंबीच हैं बल्कि यहां पार्किंग स्पेस भी ज्यादा है। इन क्षेत्रों में शादियों की भारी संख्या के चलते ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow नगर निगम की बड़ी घोषणा: अहाना ग्रीन्स के फ्लैटों की कीमतों में बढ़ोतरी, 15 नवंबर से लागू होंगे नए रेट 

गेस्ट हाउस, होटल और बैंक्वेट हॉल भी फुल बुक

छोटे-बड़े लगभग 800 से अधिक होटल और बैंक्वेट हॉल पहले से ही बुक हैं। शहर के बड़े होटल मालिकों के अनुसार, शादी के इस सीजन में पहले से एडवांस बुकिंग और तैयारियों के कारण अब किसी भी नए आयोजन के लिए बुकिंग मिलना मुश्किल है।

बाहरी राज्यों से भी मेहमानों का आगमन

कई बड़े परिवार अपने समारोह के लिए दूसरे राज्यों से भी वाराणसी आ रहे हैं। यहां की सांस्कृतिक महत्ता और विशेष आयोजन स्थल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, जिसके कारण बाहर से आने वाले मेहमानों की संख्या भी अधिक है।