लखनऊ

Weather news:कल मौसम दिखाएगा उग्र रूप, पूरे राज्य में बारिश और सात जिलों में वज्रपात का अलर्ट

Latest weather news:आज मौसम ने करवट बदल ली है। आईएमडी ने कल समूचे राज्य में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। आईएमडी के मुताबिक कल कई जिलों में 64 एमएम तक भी बारिश हो सकती है।

2 min read
Feb 19, 2025
कल पूरे उत्तराखंड में मौसम तल्ख तेवर दिखा सकता है

Latest weather news:मौमस आज करवट बदलने लगा है। आईएमडी ने आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी सुबह से ही मौसम तल्खी दिखा रहा है। आज दिन भर धूप और छांव का खेल चलता रहा। इसके कारण आज पिछले कुछ दिनों की तुलना में ठंड अधिक है। लोग दिन के वक्त घरों के आंगन और छतों पर धूप सेंकते नजर आ रहे थे। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य में 33 सौ मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक कल यानी गुरुवार को पूरे उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अधिकांश स्थानों पर कल हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन पांच जिलों में कल 15 से 64 एमएम तक बारिश की संभावना है। कल उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी अनेकों स्थानों पर बारिश के आसार हैं। आठ जिलों में एक एमएम से 15 एमएम तक बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के तीन-चार जिलों में 21 और 22 फरवरी को भी बारिश के आसार हैं। उसके बाद 23 और 24 फरवरी को मौसम साफ रह सकता है। राज्य के पांच जिलों में 25 फरवरी को भी बारिश के आसार हैं।

28 सौ मीटर ऊंचाई पर हिमपात के आसार

आईएमडी ने कल उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 20, 21 और 22 फरवरी को राज्य में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों तक भी हिमपात की संभावना है। बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी के आसार हैं। महाशिवरात्रि पर्व से पहले ही बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी हुआ है।

Published on:
19 Feb 2025 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर