Mayawati on Amit Shah: सदन में अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अमित शाह को अपने शब्द वापस लेने को कहा है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ?
Mayawati on Amit Shah: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के बयान के बाद समस्त विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। लगभग सभी दलों ने अमित शाह के बयान पर टिप्पणी की और सबको मायावती के बयान का इंतजार था। मायावती ने आज अमित शाह को अपने शब्द वापस ले को कहा।
अमित शाह एक बयान पर मायावती ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है।
मायावती ने आगे कहा कि अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है। उन्हें (अमित शाह) अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। उनके (बी.आर. अंबेडकर) अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं।
मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब के देहांत के बाद उनके नाम और योगदान को इतिहास के पन्ने से मिटाने और हटाने की पूरी कोशिश की है। यदि कांशीराम अपना जीवन समर्पित करके आगे नहीं आते तो कांग्रेस पार्टी इस काम में जरूर आगे बढ़ जाती।