लखनऊ

अमित शाह के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने क्या कह दिया ? बाबासाहेब के विरोधी रहे हैं…!

OP Rajbhar on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Dec 21, 2024
OP Rajbhar on Amit Shah Statement

OP Rajbhar on Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद देश के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी दाल के रूप में शामिल सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है।

OP Rajbhar ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कहा “आजादी की लड़ाई के समय से ही कांग्रेस डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है। जब-जब बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े, दलित, गरीब, शोसित, अल्पसंख्यकों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया तो कांग्रेस के साथ ही संघर्ष हुआ। हमेशा कांग्रेस ने उनका विरोध किया है।”

मायावती ने भी दिया बयान 

अमित शाह एक बयान पर मायावती ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है।

UP में भाजपा-सुभासपा का गठबंधन

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 6 विधायकों के साथ ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन में है। जहूराबाद से विधायक ओम प्रकाश राजभर सरकार में पंचायती राज और अल्पसंखयक कल्याण मंत्री हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर