7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह को अपने शब्द वापस लेना चाहिए…बसपा सुप्रीमों मायावती ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा ?  

Mayawati on Amit Shah: सदन में अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अमित शाह को अपने शब्द वापस लेने को कहा है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 19, 2024

Dalit
Play video

Mayawati

Mayawati on Amit Shah: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के बयान के बाद समस्त विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। लगभग सभी दलों ने अमित शाह के बयान पर टिप्पणी की और सबको मायावती के बयान का इंतजार था। मायावती ने आज अमित शाह को अपने शब्द वापस ले को कहा।

Mayawati ने क्या कहा ?

अमित शाह एक बयान पर मायावती ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है।

Amit Shah अपने शब्द वापस लें

मायावती ने आगे कहा कि अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है। उन्हें (अमित शाह) अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। उनके (बी.आर. अंबेडकर) अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री के भाषण पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- पीड़ितों के लिए बाबासाहेब भगवान

Congress पर साधा निशाना

मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब के देहांत के बाद उनके नाम और योगदान को इतिहास के पन्ने से मिटाने और हटाने की पूरी कोशिश की है। यदि कांशीराम अपना जीवन समर्पित करके आगे नहीं आते तो कांग्रेस पार्टी इस काम में जरूर आगे बढ़ जाती।