Railway Free Ticket KGMU Serious Illness: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में इलाज करा रहे गंभीर रोगियों को अब भारतीय रेलवे में मुफ्त या रियायती यात्रा सुविधा मिलेगी। इसके लिए परिसर में जन सुविधा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां से मरीजों को प्रमाणित यात्रा पास जारी किए जाएंगे जिससे उन्हें सफर में राहत मिलेगी।
Railway KGMU Travel Discount: लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए एक नई पहल की है। अब ऐसे मरीजों को भारतीय रेलवे में मुफ्त या रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए केजीएमयू परिसर में एक जन सुविधा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जहां से मरीजों को रेलवे यात्रा पास जारी किए जाएंगे।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार निम्नलिखित गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज इस सुविधा के पात्र होंगे:
साथी यात्री: उपयुक्त श्रेणियों में 50% से 75% तक की छूट।
डा. सुरेश ने बताया कि जिन मरीजों को यह पास दिया जाएगा, वह रेलवे टिकट काउंटर पर इसे दिखाकर जनरल और सामान्य आरक्षित श्रेणी में निशुल्क यात्रा का टिकट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि वातानुकूलित (एसी) डिब्बों में यात्रा करने पर उन्हें विशेष छूट दी जाएगी। इससे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आने-जाने वाले गंभीर बीमारियों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
केजीएमयू ने हाल ही में ट्रॉमा सेंटर में पहले 24 घंटे की आपातकालीन चिकित्सा मुफ्त प्रदान करने की योजना शुरू की है, जिससे मरीजों को तत्काल सहायता मिल सके।